RPSC College Lecturer 2021: Political Science: Rajasthan Public Service Commission conducts the recruitment for Technical and Non Technical Education Department for the post of Assistant Professor (College Education). The Rajasthan Public Service Commission has released the recruitment for RPSC Lecturer / Assistant Professor and lecturer (Technical Education) Posts. There are total 918 vacancies for these posts in different subjects/areas/branch. There will be three papers including general studies of rajasthan GS Paper 3 and two others are optional subject or concerned subject papers.
RPSC Assistant Professor (College Education) detailed advertisement is also available on its official website.
RPSC Assistant Professor (College Education) Exam 2020-21 exam date: 22.09.2021 to 04.10.2021 (earlier the exam was scheduled in the month of may, later postponed due to second wave of Covid19/corona virus).
Rajasthan RPSC College Lecturer Exam 2021 Test Series for Political Science in English and Hindi
Practice Test 4
Q1. भारत का पहला वायसराय बना ?
{अ} लार्ड हार्डिंग
{ब} लार्ड लिनलिथगो
{स} लार्ड कर्जन
{द} लार्ड कैनिंग
Q2. ’मार्ले मिंटो अधिनियम’ के नाम से जाना जाता है-
{अ} भारत परिषद अधिनियम-1861
{ब} भारत परिषद अधिनियम-1892
{स} भारत परिषद अधिनियम-1909
{द} भारत शासन अधिनियम-1919
Q3. ’सांप्रदायिक निर्वाचक मण्डल’ के जनक के रूप में जाना जाता है-
{अ} लार्ड हार्डिंग
{ब} लार्ड मिंटो
{स} लार्ड कर्जन
{द} लार्ड कैनिंग
Q4. वायसराय की कार्यपालिका परिषद के प्रथम भारतीय सदस्य कौन बने ?
{अ} सचिदानंद सिन्हा
{ब} सत्येंद्र नाथ बोस
{स} सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा
{द} दादा भाई नौरोजी
Q5. कौनसा युग्म सुम्मेलित नहीं है ?
{अ} मार्ले-मिंटो सुधार-सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
{ब} भारत सरकार अधिनियम, 1935-स्वशासन
{स} केबिनेट मिशन-संविधान सभा का गठन
{द} साइमन कमीशन-भारत विभाजन
Q6. मांटेसग्यु चेम्सफोर्ड सुधार का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
{अ} 1909
{ब} 1917
{स} 1918
{द} 1919
Q7. केबिनेट मिशन द्वारा प्रस्तावित अंतरिम सरकार में कुल कितने सदस्य थे ?
{अ} 12
{ब} 13
{स} 14
{द} 16
Q8. भारतीय संविधान में कुल कितने प्रकार के संशोधन संभव है?
(A) 4
(B) 2
(C) 1
(D) 3
Q9- संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख हैं ?
(A) भाग एक
(B) भाग आठ
(C) भाग दस
(D) भाग बीस
Q10. संवैधानिक संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम प्रस्तुत किया जाता हैं -?
(A) राज्य सभा में
(B) लोकसभा में
(C) संसद में
(D) राज्य विधानसभा
Q11- भारतीय संविधान में संशोधन सर्वाधिक किस प्रधानमन्त्री के काल में हुए ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) राजीव गांधी
(D) नरसिम्हा राव
Q12. दल – बदल विरोधी अधिनियम किस प्रधानमन्त्री के कार्यकाल से संबंधित हैं ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चरण सिंह
(C) इंदिरा गांधी
(D) राजीव गांधी
Q13. राष्ट्रपति संसद द्वारा पारित संविधान संशोधन अधिनियम पर अपनी स्वीकृति देने से मना नहीं करेगा –
(A) 42 वे संशोधन के तहत
(B) 44 वे संशोधन के तहत
(C) 24 वे संशोधन के तहत
(D) कोई नहीं
Q14. किस संविधान संशोधन के तहत मूल कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया-?
(A) 44 वे
(B) 42 वे
(C) 73 वे
(D) 41 वे
Q15. किस संविधान संशोधन के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति का विभाजन कर दो अलग अलग आयोगों का निर्माण किया गया ?
(A) 62 वां
(B) 65 वां
(C) 89 वां
(D) 82 वां
Q16. वन को राज्य सूची से समवर्ती सूची में परिवर्तित किया गया –
(A) 41 वे
(B) 42 वे
(C) 43 वे
(D) 44 वे संवैधानिक संशोधन द्वारा
Q17. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
Q18. 44 वां संविधान संशोधन किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किया गया?
(A) इंदिरा गांधी
(B) चरण सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) राजीव गांधी
Q19. किस अनुच्छेद में संविधान संशोधन की व्यवस्था का उल्लेख किया गया है?
(A) 364
(B) 365
(C) 368
(D) 356
Q20. 73 वे संविधान संशोधन में… के गठन का प्रस्ताव नहीं हैं
(A) ग्राम सभा
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) न्याय पंचायत
Q21. विधानसभा एवं लोक सभा की अवधि 6 वर्ष किस संशोधन के तहत की गई ?
(A) 42 वे
(B) 44 वे
(C) 74 वे
(D) 16 वे
Q22. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज सस्थाओं में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण का प्रावधान न करने की छूट प्रदान की गई है ?
{अ} 52 वां संशोधन (1985)
{ब} 60 वां संशोधन (1988)
{स} 70 वां संशोधन (1992)
{द} 83 वां संशोधन (2000)
- अरुणाचल प्रदेश में कोई भी अनुसूचित जाति न होने के कारन उसे यह छूट प्रदान की गई है।
Q23. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा देश के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रावधान किया गया है ?
{अ} 58 वां संशोधन (1987)
{ब} 70 वां संशोधन (1992)
{स} 86 वां संशोधन (2002)
{द} 87 वां संशोधन (2003)
Q24. किस संविधान संशोधन द्वारा सेवाओं पर कर का प्रावधान किया गया है ?
{अ} 88 वां संशोधन (2003)
{ब} 87 वां संशोधन (2003)
{स} 90 वां संशोधन (2003)
{द} 93 वां संशोधन (2006)
Q25. किस संविधान संशोधन द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए पृथक राष्ट्रीय आयोग की स्थापना की व्यवस्था की गई है ?
{अ} 87 वां संशोधन (2003)
{ब} 88 वां संशोधन (2003)
{स} 89वां संशोधन (2003)
{द} 60 वां संशोधन (1988)
Q26. 42 वां संशोधन (1976) के द्वारा संविधान में व्यापक परिवर्तन लाए गए, जिनमें से मुख्य निम्लिखित थे-
【1】 सभी विधान सभाओं एवं लोक सभा की सीटों की संख्या को इस शताब्दी के अंत तक के स्थिर कर दिया गया ।
【2】 लोक सभा एवं विधान सभाओं की अवधि को पांच से छह वर्ष कर दिया गया ।
【3】 इसके अंतर्गत निर्धारित किया गया कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद एवं उसके प्रमुख प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार कार्य करेगा ।
【4】 इसने संसद को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए कानून बनाने के अधिकार दिए एवं सर्वोच्चता स्थापित की ।
उपर्युक्त में से असत्य कथन है-
कूट:-
{अ} केवल 3
{ब} केवल 1
{स} अ और ब दोनों
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q27. किस संविधान संशोधन द्वारा राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों की सेवा मुक्ति की आयु सीमा 60 वर्ष कर दी गई, पर संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवा निवृति की अधिकतम आयु 65 वर्ष रहने दी गई ?
{अ} 32 वां संशोधन (1974)
{ब} 35 वां संशोधन (1974)
{स} 41वां संशोधन (1976)
{द} 44 वां संशोधन (1978)
Q28. किस संविधान संशोधन द्वारा भूतपूर्व देशी राज्यों के शासकों की विशेष उपाधियों एवं उनके प्रिवी पर्स को समाप्त कर दिया गया ?
{अ} 20 वां संशोधन (1966)
{ब} 26 वां संशोधन (1971)
{स} 27 वां संशोधन (1971)
{द} 29 वां संशोधन (1972)
Q29. किस संविधान संशोधन द्वारा चुनाव आयोग के अधिकारों में परिवर्तन किया गया एवं उच्च न्यायालयों को चुनाव याचिकाएं सुनने का अधिकार दिया गया ?
{अ} चौथा संशोधन (1955)
{ब} सांतवा संशोधन (1956)
{स} 19 वां संशोधन (1966)
{द} 21 वां संशोधन (1967)
Q30.किस संविधान संशोधन द्वारा सिक्किम को भारत का बाइसवां राज्य बनाया गया ?
{अ} 36वां संशोधन (1975)
{ब} 41वां संशोधन (1976)
{स} 44 वां संशोधन (1978)
{द} उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q31. किस संविधान संशोधन द्वारा वन संपदा, शिक्षा, जनसंख्या- नियंत्रण आदि विषयों को राज्य सूची से समवर्ती सूची के अंतर्गत कर दिया गया?
{अ} 36 वाँ संशोधन (1975)
{ब} 42 वाँ संशोधन (1976)
{स} 58 वाँ संशोधन (1987)
{द} 60 वाँ संशोधन (1988)
Q32. किस संविधान संशोधन द्वारा विभिन्न राज्यों द्वारा पारित बीस भू सुधार अधिनियमों को नौवीं अनुसूची में प्रवेश देते हुए उन्हें न्यायालय द्वारा संवैधानिक वैधता के परीक्षण से मुक्त किया गया ?
{अ} 12 वाँ संशोधन (1962)
{ब} 18 वाँ संशोधन (1966)
{स} 34 वां संशोधन (1974)
{द} 36 वाँ संशोधन (1975)
Q33. किस संविधान संशोधन द्वारा लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से 545 कर दी गई तथा केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व 25 से घटकर 20 कर दिया गया ?
{अ} 24 वां संशोधन (1971)
{ब} 26 वां संशोधन (1971)
{स} 31वां संशोधन (1973)
{द} 50 वां संशोधन (1984)
Q34. किस संविधान संशोधन द्वारा सिंधी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची के अंतर्गत पंद्रहवीं भाषा के रूप में शामिल किया गया ?
{अ} 12 वां संशोधन (1962)
{ब} 14 वां संशोधन (1963)
{स} 19 वां संशोधन (1966)
{द} 21वां संशोधन (1967)
Q35. किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में दस मौलिक कर्तव्यों को अनुच्छेद 51(क), (भाग-iv क) के अंतर्गत जोड़ा गया ?
{अ} 36 वाँ संशोधन (1975)
{ब} 42 वाँ संशोधन (1976)
{स} 58 वाँ संशोधन (1987)
{द} 60 वाँ संशोधन (1988)
Q36. किस संविधान संशोधन द्वारा देश की संप्रभुता एवं अखंडता के हित में मूल अधिकारों पर कुछ प्रतिबंध लगाने के प्रावधान रखे गए साथ ही तीसरी अनुसूची में भी परिवर्तन कर शपथ ग्रहण के अंतर्गत ‘मैं भारत की स्वतंत्रता एवं अखंडता को बनाए रखूंगा’ जोड़ा गया ?
{अ} 12 वां संशोधन (1962)
{ब} 13 वां संशोधन (1962)
{स} 14 वां संशोधन (1963)
{द} 16वां संशोधन (1963)
Q37. किस संविधान संशोधन द्वारा नागालैंड के संबंध में विशेष प्रावधान अपनाकर उसे एक राज्य का दर्जा दे दिया गया ?
{अ} 12 वां संशोधन (1962)
{ब} 13 वां संशोधन (1962)
{स} 14 वां संशोधन (1963)
{द} 16वां संशोधन (1963)
Q38. किस संविधान संशोधन द्वारा भूतपूर्व पुर्तगाली अंतः क्षेत्रों दादर एवं नगर हवेली को भारत में शामिल कर उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया ?
{अ} आठवाँ संशोधन (1959)
{ब} नौवां संशोधन (1960)
{स} दसवां संशोधन (1961)
{द} 14 वाँ संशोधन (1963)
Q39. किस संविधान संशोधन द्वारा 1951 की जनगणना के आधार पर लोक सभा में प्रतिनिधित्व को पुनर्व्यवस्थित किया गया ?
{अ} पहला संशोधन (1951
{ब} दूसरा संशोधन (1952)
{स} आठवाँ संशोधन (1959)
{द} नौवां संशोधन (1960)
Q40. किस संविधान संशोधन द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवामुक्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई तथा अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों की उच्च न्यायालय में नियुक्ति से सबंधित प्रावधान बनाए गए ?
{अ} 10 वां संशोधन (1961)
{ब} 12 वां संशोधन (1962)
{स} 15 वां संशोधन (1963)
{द} 21 वां संशोधन (1967)
Q41. भारतीय संविधान में संशोधन सर्वाधिक किस प्रधानमन्त्री के काल में हुए ?
{अ} जवाहरलाल नेहरू
{ब} इंदिरा गांधी
{स} राजीव गांधी
{द} नरसिम्हा राव
Q42. राष्ट्रपति संसद द्वारा पारित संविधान संशोधन अधिनियम पर अपनी स्वीकृति देने से मना नहीं करेगा-
{अ} 42 वे संशोधन के तहत
{ब} 44 वे संशोधन के तहत
{स} 24 वे संशोधन के तहत
{द} कोई नहीं
Q43. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया?
{अ} 1949
{ब} 1950
{स} 1951
{द} 1952
Q44. इनमे से कौन सा संस्थान संविधान में मौलिक अधिकारों का दायरा विस्तार और बढ़ा सकता है?
1- भारत के राष्ट्रपति
2- सुप्रीम कोर्ट
3- हाई कोर्ट
4- संसद
5- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
निम्न कूट का उपयोग कीजिये-
A-केवल 2 ओर 4
B-केवल 2, 3 ओर 4
C-1, 2, 4 और 5
D-केवल 1 और 4
Q45. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
A- अधिकार नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं
B- अधिकार वह विशेषाधिकार है जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट है
C- अधिकार राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं
D- अधिकार अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेष अधिकार हैं
Q46. भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को भी कौन सा अधिकार दिया गया है?
1. समान अवसर
2. अल्पसंख्यक
3. कानून से पहले समानता
4. उचित प्रबंधन के लिए स्वतंत्रता
5. भाषा की सुरक्षा
निम्न कूट का प्रयोग कीजिए
A- केवल 1, 2 और 3
B-केवल 3, 5
C-1, 2, और 5
D-केवल 3
Q47. आंतरिक आपातकाल में निलंबित नहीं होता है?
1. अनुच्छेद 19
2. अनुच्छेद 20
3. अनुच्छेद 21
सही उत्तर के लिए निम्न कूट का उपयोग कीजिए-
A-केवल 1
B-केवल 2 और 3
C-1, 2 और 3
D- उपयुक्त में से कोई नहीं
Q48. “पूरे देश में एकरूपता बनाए रखना” ऐसा कानून केवल संसद द्वारा ही बनाया जा सकता है राज्य विधानसभाओं द्वारा नहीं किस अनुच्छेद के तहत संसद को यह शक्ति दी गई है?
A- अनुच्छेद 34
B- अनुच्छेद 35
C- अनुच्छेद 246
D- अनुच्छेद 248
Q49. निम्न में असत्य कथन को छांटिए?
A- “कानून से पहले समानता” अवधारणा का मूल है-अमेरिका
B- भारत के “मैग्नाकार्टा” के रूप में वर्णित है-भाग-3
C- संविधान निर्मात्री सभा में मौलिक अधिकारों को सबसे अधिक चर्चा वाला हिस्सा कहा- डॉ भीमराव अंबेडकर ने
D- मौलिक अधिकार से संबंधित प्रावधान सीधे स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है-अनुच्छेद 19
Q50. निम्नलिखित में से असत्य कथन छांटिए?
A- नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को संविधान का अनुच्छेद 16 अधिकार देता है
B- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 नागरिकों को कानून के सामने समानता और कानूनों की समान सुरक्षा की गारंटी देता है
C- मूलभूत अधिकारों की सूची में से 42वें संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को हटाया गया
D- मौलिक अधिकारों को किसी कानूनी अदालत द्वारा लागू किया जा सकता है।
Q51. निम्न में से गलत कथन का चयन कीजिये?
A-मौलिक अधिकार सशस्त्र बलों के लिए लागू नहीं हैं
B- महत्वपूर्ण अधिकार हमारे संविधान के अनुच्छेद 21 में सुरक्षित है-जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार
C-पहली बार “स्वराज बिल” संकल्प ने कानून से पहले समानता की अवधारणा को व्यक्त किया
D-‘आज का बच्चा कल का नागरिक है’ का हवाला दिया-डॉ भीमराव अंबेडकर
Q52.भारतीय संविधान में निम्न अनुच्छेदो में निम्न प्रावधान है,असंगत को छाँटिए?
A-समानता का अधिकार गारंटी है -अनुच्छेद 14
B-जो प्रावधान संसद को महिलाओं के पक्ष में भेदभाव के लिए प्राधिकृत करता है -अनुच्छेद 15(3)
C-अनुच्छेद 25 के तहत किसी भी तरह का शोषण निषिद्ध है
D-अनुच्छेद 24 के तहत बाल मजदूरी निषिद्ध है
- भारतीय संविधान में अनुच्छेद 23 के तहत किसी भी तरह का शोषण है
Q53. निम्नलिखित मामलों में से असंगत है ?
A-“समानता और मध्यस्थता शापित हैं”-रायप्पा V/S तमिलनाडु राज्य
B- मूल अधिकार अत्यंत पवित्र है जिनका संशोधित नहीं किया जा सकता-गोलकनाथ वाद
C- संसद संविधान के किसी भी भाग में संशोधन कर सकती है जिसमें मूल अधिकार भी है, लेकिन मूल ढांचे को छोड़कर- मिनर्वा मिल्स वाद
D- मूल अधिकारों में साधारण विधि द्वारा संशोधन नहीं किया जा सकता बल्कि अनुच्छेद 368 में वर्णित संविधान संशोधन द्वारा किया जा सकता है- शंकरी प्रसाद वाद
Q54. निम्न में सत्य कथन छाँटिए?
A-अनुच्छेद 25 धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है, लेकिन यह सार्वजनिक आदेश, नैतिकता & स्वास्थ्य के अधीन है
B-मोरारजी देसाई सरकार के कार्यकाल के दौरान संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार से बाहर रखा गया था
C-अनुच्छेद 15 (4) अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की उन्नति के लिए एक विशेष प्रावधान प्रदान करता है
D-संविधान के अनुच्छेद 22 का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा है।
Q55. निम्न में से असत्य कथन छाँटिए?
A-भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता – प्रेस की स्वतंत्रता को अधिकार में शामिल किया गया है
B- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में 7 स्वतंत्रता का जिक्र किया गया है
C-भारतीय संविधान के तहत धर्मनिरपेक्ष प्रावधान अनुच्छेद 22 के तहत गारंटी दी जाती है।
D-अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अर्थ है-प्रत्येक के अधिकार का अर्थ है
मानव गरिमा के साथ जीना है
Q56. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 की धारा 2 के अन्तर्गत् ‘दोहरे दण्ड’ से तात्पर्य है कि कोई व्यक्ति –
(A) विभागीय कार्यवाही में दण्डित होने पर उसी अपराध के लिए उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं की जा सकती।
(B) न्यायालय में दोष सिद्ध होने पर उसी अपराध के लिए विभागीय कार्यवाही द्वारा दण्डित नहीं किया जा सकता।
(C) एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक न्यायिक कार्यवाही और दण्ड का भागी नहीं बनाया जा सकता।
(D) किसी आदेश की अवज्ञा के लिए दीवानी न्यायालयों में फौजदारी कार्यवाही के अन्तर्गत कार्यवाही नहीं की जा सकती।
Q57. निम्न में असत्य कथन को चुनिए?
A- मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय को दी गई है
B- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है
C- डॉ भीमराव अंबेडकर ने भाग-2 को संविधान की आत्मा कहा है
D- सूचना का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 19 (ए) के अंतर्गत निहित बातों को जानने का अधिकार है
Q58. संविधान में ‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सुरक्षा’ का उल्लेख किया गया है?
(अ) प्रीएम्बल
(ब) मौलिक अधिकार में
(स) राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत में
(द) आपदा के प्रावधान
Q59. डॉ अम्बेडकर ने ‘सर्वाधिक आलोचित भाग’ किसे कहा था?
(अ) मौलिक अधिकार
(ब) नीति निर्देशक तत्व
(स) मूल कर्तव्य
(द) प्रस्तावना
Q60. मौलिक अधिकार किस देश से लिया गया है
(अ) भारत
(ब) अमेरिका
(स) ब्रिटेन
(द) इनमें से कोई भी नहीं
Q61. मूल अधिकार का तात्पर्य है
(अ) लोकतंत्र के आर्दशो की उन्नति
(ब) ये विधानमंडल के कानून के क्रियान्वयन पर तानाशाही को मर्यादित करते हैं ।
(स) इसमें संविधान द्वारा गारण्टी तथा सुरक्षा प्रदान की गई है ।
(द) उपरोक्त सभी
Q62. किस नीति -निर्देशक सिद्धांत को प्रायः समाजवादी माना जाता है
(अ) ग्राम पंचायतों की स्थापना
(ब) गोवध पर प्रतिबंध
(स) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सुरक्षा को प्रोत्साहन
(द) आय की असमानताओ को कम से कम करना
Q63. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को शामिल करने के पीछे मुख्य कारण क्या था?
(अ) कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(ब) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना
(स) सरकार के निरंकुश कार्यों पर नियंत्रण रखना
(द) कोई नहीं
Q64. 42वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस अनुच्छेद को नीति निर्देशक तत्वों के साथ जोड़ा गया?
(अ) 39
(ब) 49
(स) 44
(द) 45
Q65. निम्नलिखित में से कौन सा एक , भारत के संविधान में प्रारम्भ में सम्मिलित मूल अधिकार में शामिल नही है?
(अ) समता का अधिकार
(ब) स्वतंत्रता का अधिकार
(स) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(द) सूचना का अधिकार
Q66. निम्नलिखित में से सत्य कथन ?
(अ) मौलिक अधिकारों के विचार का सूत्रपात 1215 में इंग्लैंड के ‘मैग्नाकार्टा’ से हुआ।
(ब) भारत के मौलिक अधिकारों की घोषणा हेतु सर्वप्रथम 1895 में मांग की गई ।
(स) 1928 में ‘मोतीलाल नेहरू समिति‘ ने अधिकारों के एक घोषणा पत्र की मांग उठाई थी ।
(द) उपरोक्त सभी
Q67. मौलिक अधिकार की आलोचना निम्न आधारित पर की जा सकती है?
(अ) कोई सामाजिक एंव आर्थिक अधिकार नहीं
(ब) मंहगा उपचार
(स) स्थायित्व का अभाव
(द) उपरोक्त सभी
Q68. संविधान में उद्घोषित मौलिक अधिकारों में संशोधन किया जा सकता है?
(अ) राष्ट्रपति द्वारा
(ब) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(स) संसद द्वारा
(द) कोई नही
Q69. निवारक निरोध अधिनियम से कौन सा मूल अधिकार प्रभावित होता है?
(अ) भ्रमण की स्वतंत्रता
(ब) उपासना की स्वतंत्रता
(स) जीवन की स्वतंत्रता
(द) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
Q70. निम्न में से किन आधारों पर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए भेदभाव संविधान द्वारा वर्जित है?
(अ) प्रजाति और धर्म
(ब) लिंग और जन्म स्थान
(स) अ व ब दोनों
(द) राष्ट्रीयता और वर्ण
Q71. भारतीय संविधान में ‘नौकरियों का समान अवसर’ प्रदान किया गया है?
(अ) अनुच्छेद 18 द्वारा
(ब) अनुच्छेद 19 द्वारा
(स) अनुच्छेद 14 द्वारा
(द) अनुच्छेद 16 द्वारा
Q72. भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन परिकल्पित किए गए हैं?
(अ) मानव देह व्यापार और बलात् श्रम के निषेध
(ब) कार खानों और खदानो में बच्चों की मजदूरी का निषेध
(स) अ व ब दोनों
(द) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
Q73. राज्य के नीति निर्देशक तत्व राज्य को, निम्नलिखित में से किन किन के लिए निर्देशित करते हैं?
1. लोगों के कल्याण के संवर्धन के लिए सामाजिक व्यवस्था सुनिश्चित करना।
2. कार्यपालिका न्यायपालिका को अलग रखना
3. लोक स्वास्थ्य का संवर्धन करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें
(अ) 1और 2
(ब) 2 or 3
(स) 1 or 3
(द) 1, 2 or 3
Q74. वर्ष 2000 में गठित संविधान समीक्षा आयोग के अध्यक्ष थे!
(अ) न्यायमूर्ति बी.पी.जीवन रेडी
(ब) एम.एन.वैंकट चल्लैया
(स) सुभाष कश्यप
(द) सोली सोराबजी
Q75. संविधान के अनुच्छेद 51 A भारतीय नागरिक के मूल कर्तव्य हैं।
1. समाजवादी, पंथनिरपेक्षवाद और लोकतंत्र में विश्वास करना
2.संविधान का पालन करना और राष्ट्रध्वज तथा राष्ट्रगान का आदर करना
3. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करना
4. देश की सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का परीक्षण करना
5. समाज के गरीब और कमजोर वर्गों की सहायता करना
कूट:-
(अ) 1, 2, 3
(ब) 2, 3, 4
(स) 3, 4, or 5
(द) 1, 4 or 5
Q76. निम्न मे कौन सा सुम्मेलित नहीं है।
(अ) अनुच्छेद 38- सम्मान न्याय व निशुल्क विधिक सहायता
(ब) अनुच्छेद 40- ग्राम पंचायतें
(स) अनुच्छेद 44- समान सिविल संहिता मे
(द) अनुच्छेद 50- कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण
Q77. निम्नलिखित में से कौन सा एक नीति निर्देशक तत्व गांधीवादी विचारों से मेल नहीं खाता है?
(अ).ग्राम पंचायतो का गठन
(ब) सहकारी समितियो का गठन
(स) गाय – बछड़ा व अन्य दुधारू पशुओं की बलि पर रोक और उनकी नस्लें में सुधार को प्रोत्साहन
(द). समना नागरिक संहिता
Q78. सरदार स्वर्ण सिंह का संबंध हैं।
1. मूल कर्तव्य से संबंधित समिति से।
2. संसदीय प्रणाली की समीक्षा से संबंधित समिति से
(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) 1 v 2
(द) इनमें से कोई नही
Q79. लोक नीति शब्द में लोक का तात्पर्य है-
(अ) जनता
(ब) मतदाता
(स) सरकार
(द) कोई नही
Q80. क्षेत्रीय परिषदों के गठन के संबंध में किस वर्ष प्रावधान किया गया था?
(अ) 1956
(ब) 1950
(स) 1951
(द) 1957
Q81. अन्तराष्ट्रीय राजनीति में सिद्धांत निर्माण की प्रवृत्ति कब प्रचलित हुई?
(अ) दुसरे विश्वयुद्ध के बाद
(ब) प्रथम विश्वयुद्ध के बाद
(स) शीत युद्ध के दौरान
(द) इनमें से कोई नही
Q82. भर्तृहरी की तपोस्थली एवं कनफटा नाथों काम प्रसिद्ध स्थल कौनसा है?
(अ) आमेर (जयपुर)
(ब) लोहागढ़ (भरतपुर)
(स) भर्तृहरि (अलवर)
(द) आसोतरा (बाङमेर)
Q83. दल परिवर्तन विरोधी विधी को किस राज्य में 1979 में हीं अधिनियम बना दिया गया था?
(अ) केरल
(ब) राजस्थान
(स) आंध्रप्रदेश
(द) तमिलनाडु
Q84. निम्न मे से कौन किसी राज्य का मुख्यमंत्री बने बिना भारत का प्रधानमंत्री बना?
(अ) मोरारजी देसाई
(ब) चरणसिंह
(स) चंद्र शेखर
(द) वी.पी.सिंह
Q85. निम्न मे से किन राज्यो में लोकायुक्त अधिनियम के दायरे में मुख्यमंत्री को भी लाया गया है?
(अ) प.बंगाल व केरल
(ब) गुजरात व महाराष्ट्र
(स) मध्य प्रदेश व ओडिशा
(द) राजस्थान व कर्नाटक
Q86. भारत के संविधान के अनुसार, “जिला न्यायाधीश” से अभिप्राय नहीं है?
(अ) मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
(ब) सत्र न्यायाधीश
(स) न्यायाधीकरण न्यायाधीश
(द) लघु मामलों के न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Q87. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचक गण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
(अ) लोकसभा
(ब) राज्यसभा
(स) राज्यो की विधानपरिषदे
(द) राज्यो की विधानसभाए
Q88. किसकी अध्यक्षता में 1946 में मानवाधिकार आयोग समिति का गठन किया गया?
अ) रंगराज मिश्रा
ब)एलोनोर रूजवेल्ट
स)एंटोनियो गुटरेज
द)आर एस पाठक
Q89. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है?
अ)8मार्च
ब)31 मई
स)10दिसंबर
द)10अक्टूबर
Q90. राज्य मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष सहित कुल सदस्यों की संख्या है?
अ) 3
ब) 4
स) 5
द) 7
Q91. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए गठित समिति का सदस्य नहीं होता है?
अ)प्रधानमंत्री
ब)लोकसभा में विपक्ष का नेता
स)राज्यसभा का सभापति
द)ये सभी होते है
Q92. राजस्थान मानवाधिकार आयोग का/की प्रथम अध्यक्ष?
अ) रंग राज मिश्रा
ब)कांता भटनागर
स)प्रकाश टाटिया
द)अरुणा रॉय
Q93. प्लूटो के आदर्श राज्य के आधार स्तंभ थे ?
(अ) शिक्षा और न्याय
(ब) साम्यवाद और राजतंत्र
(स) शिक्षा योजना व स्त्रियों का साम्यवाद
(द) शिक्षा और साम्यवाद
Q94. राज्य मानवाधिकार आयोग को किस सूची के मामलों पर सुनवाई करने का अधिकार है?
1.राज्य सूची
2.संघ सूची
3.समवर्ती सूची
अ)केवल 1
ब)केवल 1और2
स)केवल 1 और 3
द) ये सभी
Q95. मानवाधिकार अधिनियम 1993 कितने अध्यायों और धाराओं में विभक्त है?
अ)अध्याय -VII धाराएं 40
ब)अध्याय -VIII धाराएं 43
स)अध्याय -VIII धाराएं 42
द)अध्याय -VII धाराएं 43
Q96. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है?
अ)31 जनवरी
ब) 8मार्च
स)30मार्च
द)9सितंबर
Q97. राज्य महिला आयोग का कार्यकाल होता है?
अ)2 वर्ष
ब)3वर्ष
स)5वर्ष
द)6वर्ष
Q98. निम्न मेंसे किस एक ने राजस्थान महिला आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पर कार्य किया?
अ)सुमन शर्मा
ब)सरिता सिंह
स) तारा भंडारी
द)कांता खतुरीया
Q99. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश ने अपने संविधान में जोड़े गए
अ इंग्लैंड
ब अमेरिका
स रूस
द जापान
Q100. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 13 किस रूप से न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था करता है
अ प्रत्यक्ष
ब अप्रत्यक्ष
स अ ओर ब
द उपरोक्त में से कोई नहीं