UPHESC Assistant Professor Exam 2021 General Studies Test 9 in Hindi: UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for General studies: UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021- Uttar Pradesh Higher Education Services Commission has started accepting online application form for 2003 vacancies for Assistant Professor Posts on its official website @uphesconline.org from 27th February 2021. The notice includes the dates and events for UPHESC recruitment.
UP government is providing an opportunity for those candidates who are looking forward to teaching as their career. The online applications will be accepted by 26th March 2021.Bookmark this page and stay tuned with us for every latest update for UPHESC Assistant Professor Jobs 2021. UPHESC Assistant Professor Vacancy 2021 announced for 2003 Assistant Professor Posts.
U. P. HIGHER EDUCATION SERVICES COMMISSION, PRAYAGRAJ
Syllabus – General Knowledge / General Studies – Click here – download
Compulsory for All Disciplines
Click Here To Join Test Series (Available in both Hindi and English)
1. अंग्रेजी संसद में भारत सरकार अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1852
(B) 1856
(C) 1858
(D) 1860
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1896 का अधिवेशन निम्नलिखित में किसके लिए विख्यात है?
(A) पहली बार राष्ट्रगान गाया गया।
(B) पहली बार राष्ट्रीय गीत गाया गया।
(C) पहली बार तिरंगा लहराया गया।
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल को भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है?
(A) लार्ड विलियम बेंटिंक
(B) सर चार्ल्स मेटकाफ
(C) लार्ड ऑकलैंड
(D) लार्ड एलेनबोरो
4. समुद्री व्यापार के सन्दर्भ में कार्ताज़ व्यवस्था का उपयोग किसके द्वारा किया जाता था?
(A) डच
(B) फ़्रांसिसी
(C) अंग्रेज़
(D) पुर्तगाली
5. सुरेद्रनाथ बनर्जी के बारे में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) वे इंडियन नेशनल एसोसिएशन के सह-संस्थापक थे
(B) वे कलकत्ता के रिपन कॉलेज के संस्थापक थे
(C) उन्हें राष्ट्रीय चेतना के कांसेप्ट के लिए जाना जाता है
(D) उन्होंने आनंदमोहन बोस के साथ मिलकर साधारण ब्रह्मो समाज की स्थापना की
6. स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान रबिन्द्रनाथ टैगोर ने नाइटहुड की उपाधि किस घटना के विरोध में वापस कर दी थी?
(A) बंगाल विभाजन
(B) जलियांवाला बाग़ हत्याकांड
(C) भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को मृत्युदंड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. मुस्लिमो के लिए अलग मतदाता दल के लिए किस कांग्रेस अधिवेशन को जाना जाता है?
(A) कराची अधिवेशन, 1913
(B) बॉम्बे अधिवेशन, 1915
(C) लखनऊ अधिवेशन, 1916
(D) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
8. भारत में पहली यूरोपीय बस्ती किस स्थान पर स्थापित की गयी थी?
(A) कोच्ची
(B) चिनसुरा
(C) सूरत
(D) चेन्नई
9. निम्नलिखित में से किस राज्य ने अंग्रेजों को मुक्त व्यापार के लिए सुनहरा फरमान जारी किया?
(A) हैदराबाद
(B) बीजापुर
(C) गोलकुंडा
(D) अहमदनगर
10. सल्बाई की संधि किस युद्ध से सम्बंधित है?
(A) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(B) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(C) द्वितीय-आंग्ल-मराठा युद्ध
(D) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
11. बक्सर की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किसके साथ लड़ी गयी?
(A) मीर कासिम
(B) सादत अली खान द्वितीय
(C) अली वर्दी खान
(D) सिराजुद्दौला
12. निम्नलिखित में से भारतीय शिक्षा का मेग्ना कार्टा किसे कहा जाता है?
(A) वुड्स डिस्पैच
(B) सेडलर आयोग
(C) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904
(D) रेले आयोग
13. वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम किस वाइसराय के द्वारा पारित किया गया था?
(A) लार्ड लिट्टन
(B) लार्ड मेयो
(C) लार्ड डलहौज़ी
(D) लार्ड हार्डिंग
14. निम्नलिखित में से किस वाइसराय की हत्या उनके कार्यकाल के दौरान की गयी थी?
(A) लार्ड मेयो
(B) लार्ड लिट्टन
(C) लार्ड डलहौज़ी
(D) लार्ड हार्डिंग
15. लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था?
(A) आतंकवाद तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए
(B) भारत में शिक्षा सुधार के लिए
(C) उच्च न्यायपालिका में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
16. भारतीय टंकण प् कागज़ी मुद्रा अधिनियम किस वाइसराय ने पारित किया था?
(A) लार्ड मिन्टो
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कर्ज़न
(D) लार्ड डफरिन
17. निम्नलिखित में किसे मराठा मैकियावेली कहा जाता है?
(A) नाना फडनवीस
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) नारायणराव बाजीराव
(D) संभाजी
18. श्रीरंगपट्टनम की संधि का सम्बन्ध किस युद्ध से है?
(A) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(B) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(C) तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(D) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
19. पूना समझौते के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(A) यह समझौता जवाहरलाल नेहरु और अम्बेदकर के बीच हुआ था
(B) इसके तहत वंचित वर्ग ने संयुक्त मतदाता समूह में रहने का फैसला किया
(C) प्रांतीय विधानपालिकाओं में वंचित वर्ग को सीटें आरक्षित की गयी
(D) इसके द्वारा सिविल सेवाओं में वंचित वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया
20. महाद सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ. भीमराव अम्बेदकर
(C) आचार्य विनोबा भावे
(D) बाल गंगाधर तिलक
21.ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष बॉम्बे को पुर्तगालियों से प्राप्त किया?
(A) 1663
(B) 1668
(C) 1670
(D) 1689
22.“गुलामगिरी” नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(B) आचार्य विनोबा भावे
(C) ज्योतिबा फुले
(D) दादू दयाल
23. रबीन्द्रनाथ टैगोर को नाईटहुड की उपाधि किस वर्ष दी गयी?
(A) 1910
(B) 1915
(C) 1920
(D) 1925
24. स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जे.बी. कृपलानी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
25. भारतीय पुरातत्व विभाग को स्थायी संस्था कब बनाया गया?
(A) 1902
(B) 1861
(C) 1906
(D) 1910
26. सुभाष चन्द्र बोस ने अंतरिम सरकार की स्थापना कब की थी?
(A) 1941
(B) 1942
(C) 1943
(D) 1945
27. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन की शुरुआत नमक कानून को तोड़ने से हुई थी?
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(C) भारत छोडो आन्दोलन
(D) होम रूल आन्दोलन
28. किस समाजवादी नेता ने जेल से भाग कर भारत छोड़ो आन्दोलन में हिस्सा लिया था?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) मीनू मसानी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) अच्युत पटवर्धन
29. बक्सर की लड़ाई के बाद बंगाल के नवाब की गद्दी पर किसे बिठाया गया?
(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) नजीमुद्दीन अली खान
30. स्वदेश बंधब की स्थापना किसने की थी?
(A) अश्विनी कुमार दत्ता
(B) बाघ जतिन
(C) भावभूषण मित्रा
(D) नरेन्द्रनाथ भट्टाचार्य
31. 1857 की क्रान्ति के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड एल्गिन
(C) लार्ड डलहौज़ी
(D) लार्ड एलेनबोरो
32.“स्वराज हा माजा जन्मसिद्ध अधिकार आहे अणि तो मी मिलाविनाच” मराठी में यह घोषणा बाल गंगाधर तिलक ने किस स्थान पर की थी?
(A) पुणे जेल
(B) यरवडा जेल
(C) कोर्ट में
(D) मांडले जेल
33. भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और जय गोपाल किस षड़यंत्र में शामिल थे?
(A) कानपूर षड्यंत्र
(B) लाहौर षड्यंत्र
(C) भागलपुर षड्यंत्र
(D) अलीपुर बम केस
34. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना किस देश में की गयी थी?
(A) भारत
(B) सिंगापुर
(C) जापान
(D) जर्मनी
35. गुरुमुखी लिपि किस सिख गुरु के द्वारा शुरू की गयी?
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु गोबिंद सिंह
(C) गुरु अर्जुन सिंह
(D) गुरु हरीराय
36. बारीन्द्र घोष किस समाचार पत्र से जुड़े हुए थे?
(A) इंडियन ओपिनियन
(B) जुगांतर
(C) ग़दर
(D) महारात्ता
37. 1946 के तेभेगा आन्दोलन किस वर्तमान राज्य से सम्बंधित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) ओडिशा
38. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का मुख्यालय भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर
39. कांग्रेस ने किस अधिवेशन में “पूर्ण स्वराज” का प्रस्ताव पारित किया?
(A) कलकत्ता
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) कराची
40. ढाका में स्थित अहसान मंजिल पैलेस किस कारण प्रसिद्ध है?
(A) मुस्लिम लीग की स्थापना
(B) पाकिस्तान प्रस्ताव
(C) जिन्नाह-गाँधी वार्ता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
41.पी. मित्रा का नाम किस क्रांतिकारी संगठन की स्थापना के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) अनुशीलन समिति
(B) इंडिया हाउस
(C) जुगांतर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
42.“एकेडमिक एसोसिएशन” की स्थापना किसने की थी?
(A) हेनरी विवियन डेरोजियो
(B) मधुसूदन दत्ता
(C) मदन मोहन तारकालंकर
(D) सुरेन्द्रनाथ टैगोर
43. बंगाल का अंतिम स्वतंत्र नवाब किसे माना जाता है?
(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) शुजाउद्दौला
44. स्वतंत्रता से पहले भारत के किस राज्य में प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य थी?
(A) बड़ोदा
(B) अर्काट
(C) कुर्ग
(D) हैदराबाद
45. 1896 का कांग्रेस अधिवेशन किस लिए जाना जाता है?
(A) भारत का राष्ट्रीय गीत पहली बार गाया गया
(B) भारत का राष्ट गान पहली बार गाया गया
(C) भारत का तिरंगा झंडा पहली बार फहराया गया
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
46. भारत के राष्ट्र गान का शीर्षक क्या था?
(A) जन गन मन
(B) भारत भाग्य
(C) भारत भाग्य विधाता
(D) भारत विधाता
47. भारत का राष्ट्र गान पहली बार कब गाया गया था?
(A) 1911, कलकत्ता
(B) 1912, लखनऊ
(C) 1913, दिल्ली
(D) 1914, बॉम्बे
48. प्लासी की लड़ाई का स्थान प्लासी वर्तमान में किस राज्य में स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड
49. प्रसिद्ध विद्यासागर सेतु किस शहर में स्थित है?
(A) पटना
(B) कलकत्ता
(C) लखनऊ
(D) चेन्नई
50.“वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया था?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
51.साइमन कमीशन किस वाइसराय के कार्यकाल के दौरान भारत आया था?
(A) लार्ड इरविन
(B) लार्ड चेम्सफोर्ड
(C) लार्ड विलिंगटन
(D) लार्ड लिनलिथगो
52. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में मुहम्मद अली जिन्नाह ने “बांटो और छोड़ो” का नारा दिया था?
(A) लखनऊ अधिवेशन, 1931
(B) कराची अधिवेशन, 1933
(C) लाहौर अधिवेशन, 1940
(D) कराची अधिवेशन, 1943
53. आल इंडिया मुस्लिम लीग ने 23 मार्च, 1940 को किस स्थान पर
पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया था?
(A) कराची
(B) हैदराबाद
(C) लाहौर
(D) लखनऊ
54. महात्मा गाँधी ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर हरित पुस्तिका जारी की थी?
(A) कलकत्ता
(B) सूरत
(C) राजकोट
(D) साबरमती
55. साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गाँधी ने कब की थी?
(A) 1910
(B) 1912
(C) 1915
(D) 1918
56. कर्नाटक के नगरों में विजयनगर साम्राज्य का सबसे स्मारक कौन सा है?
(A) गुलबर्गा
(B) बेलगाम
(C) गदग
(D) हम्पी
57. चौरी-चौरा की घटना के बाद कौन सा आन्दोलन बंद किया गया?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) खेडा सत्याग्रह
58. निम्नलिखित में से किस आध्यत्मिक गुरु का बचपन का नाम गदाधर
चट्टोपाध्याय था?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राम कृष्ण परमहंस
(C) श्री औरोबिन्दो
(D) स्वामी प्रभुपाद
59. महात्मा गाँधी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में एक बार अध्यक्षता की?
(A) अमरावती
(B) बेलगाम
(C) नागपुर
(D) कराची
60. जहाँगीर निम्नलिखित में से किसे “इंग्लिश खान” कहता था?
(A) थॉमस रो
(B) विलियम हाकिंस
(C) हेनरी मिडिलटन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
61.गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबोरो के कार्यकाल में किस अधिनियम के द्वारा दासता को गैर-क़ानूनी घोषित किया गया?
(A) अधिनियम, VI
(B) अधिनियम V
(C) अधिनियम III
(D) अधिनियम VIII
62. 1861 में “इंडियन मिरर” समाचार पत्र का संपादन व प्रकाशन किसने किया?
(A) अमिताव घोष
(B) रविंद्रनाथ टैगोर
(C) सुमित गांगुली
(D) मनमोहन घोष और देवेन्द्रनाथ टैगोर
63. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 9 अगस्त, 1960
(B) 6 अगस्त, 1952
(C) 15 सितम्बर, 1958
(D) 29 अगस्त, 1960
64. इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना कलकत्ता में किसने की थी?
(A) द्वारकानाथ टैगोर
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) प्रसन्ना कुमार टैगोर
(D) देबेन्द्रनाथ टैगोर
65. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 9 अगस्त, 1960
(B) 6 अगस्त, 1952
(C) 15 सितम्बर, 1958
(D) 29 अगस्त, 1960
66.“आनंदमठ” के लेखक कौन हैं?
(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) राजा राममोहन रॉय
(D) बालगंगाधर तिलक
67. गाँधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर किये गये?
(A) 5 मार्च, 1931
(B) 6 मार्च, 1931
(C) 7 मार्च, 1931
(D) 8 मार्च, 1931
68. निम्नलिखित में से किस तारीख को भगत सिंह को फांसी दी गयी?
(A) 19 मार्च, 1931
(B) 23 अप्रैल, 1931
(C) 23 मार्च, 1931
(D) 14 मार्च, 1931
69. कांग्रेस के कराची अधिवेशन, 1931 की अध्यक्षता किसने की?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(C) पंडित मदन मोहन मालवीय
(D) डॉ. एम.ए. अंसारी
70. 1916 में होम रूल आन्दोलन किसने शुरू किया?
(A) फ्रैंक बेसंट
(B) हेलेना ब्लावाट्स्की
(C) चार्ल्स नोलटन
(D) एनी बेसंट
71.10 अप्रैल, 1917 को चंपारण सत्याग्रह में गाँधीजी के साथ और कौन शामिल हुए?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
72.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
(A) पंडित जवाहर लाल नेहरु
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित मोतीलाल नेहरु
73.1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) रासबिहारी बोस
(B) अम्बिका चरण मजूमदार
(C) भूपेन्द्र नाथ बोस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
74. 1940 के व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए गांधीजी ने किसे चुना था?
(A) विनोबा भावे
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) एस. सत्यमूर्ति
75.“प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” 16 अगस्त, 1946 को किसके द्वारा मनाया गया?
(A) मुस्लिम लीग
(B) क्रिस्चियन लीग
(C) सिख लीग
(D) हिन्दू लीग
76. 1893 में गणपति त्योहार किसने शुरू किया था?
(A) गणेश दामोदर सावरकर
(B) नाना पाटिल
(C) लोक मान्य तिलक
(D) विनोबा भावे
77. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(A) सर एशले ईडन
(B) एलेग्जेंडर जॉन आरबूथनोट
(C) लार्ड लिट्टन
(D) लार्ड स्टैनले
78. 1907 में कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) दादाभाई नोरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) पंडित मदन मोहन मालवीय
(D) रास बिहारी बोस
79.मद्रास लेबर यूनियन की स्थापना किसने की थी?
(A) सुबोध बनर्जी
(B) बी.पी. वाडिया
(C) लाला लाजपत राय
(D) भारत भूषण पाण्डेय
80.भारत का पहला पंजीकृत ट्रेड यूनियन कौन सा था?
(A) हिन्दू मजदूर सभा
(B) भारतीय मजदूर संघ
(C) मद्रास लेबर यूनियन
(D) यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस
81.जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के विरोध में किसने वाइसराय की कार्यकारी
परिषद् से इस्तीफ़ा दिया था?
(A) सी.पी. रामास्वामी अय्यर
(B) मुहम्मद अली जिन्नाह
(C) बी.एन.शर्मा
(D) शंकरण नायर
82.जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की घटना किस दिन घटी थी?
(A) 16 अप्रैल, 1919
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 3 अप्रैल, 1919
(D) 14 अप्रैल, 1919
83.ग़दर जर्नल सबसे पहले किस भाषा में प्रकाशित हुई?
(A) उर्दू
(B) अंग्रेजी
(C) पंजाबी
(D) पश्तू
84.चन्द्रशेखर आजाद की शहादत किस तारीख को हुई थी?
(A) 27 फरवरी, 1931
(B) 11 फरवरी, 1931
(C) 13 अप्रैल, 1931
(D) 14 अगस्त, 1931
85.भारत में पहली बार जनगणना कब की गयी?
(A) 1884
(B) 1872
(C) 1881
(D) 1891
86.भारत की प्राचीन कला को पुनर्जीवित करने के लिए इंडियन सोसाइटी ऑफ़
ओरिएण्टल आर्ट की स्थापना किसने की?
(A) अबनिन्द्रनाथ टैगोर
(B) रविंद्रनाथ टैगोर
(C) सुरेन्द्रनाथ गांगुली
(D) मुकुल डे
87.निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक गांधीजी द्वारा लिखी गयी थी?
(A) हिन्दू व्यू ऑफ़ लाइफ
(B) हिन्द स्वराज
(C) डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया
(D) माय ट्रुथ
88.जलियांवाला बाग़ हत्याकांड से ठीक पहले कौन सी घटना घटी थी?
(A) बंगाल का विभाजन
(B) इल्बर्ट बिल
(C) रोलेट एक्ट का पारित होना
(D) मिन्टो-मोर्ले सुधार
89.निम्नलिखित में से कौन सी घटना खिलाफत आन्दोलन के लिए
असफलता का कारण बनी?
(A) ब्रिटिश सरकार द्वारा मुस्लिमों को छूट
(B) कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच समझौता
(C) तुर्की में क्रान्ति
(D) चौरी-चौरा की घटना
90.शिवाजी ने 8 मंत्रियों के परिषद् का गठन किया था, उस परिषद् का नाम
क्या था?
(A) न्याय प्रधान
(B) अष्ट सेना
(C) अष्ट सिद्धि
(D) अष्ट प्रधान
91.1802 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ बसाईं की संधि पर किसने
हस्ताक्षर किये?
(A) बाजीराव द्वितीय
(B) बाजीराव प्रथम
(C) सुल्तान बहादुर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
92.भारत में “सहायक गठबंधन” किसने शुरू किया?
(A) लार्ड क्लाईव
(B) लार्ड वेल्लेस्ले
(C) लार्ड कन्निंघम
(D) लार्ड कैनिंग
93.किस चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार को
समाप्त किया गया था?
(A) चार्टर अधिनियम, 1793
(B) चार्टर अधिनियम, 1813
(C) चार्टर अधिनियम, 1833
(D) चार्टर अधिनियम, 1853
94.कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बेसंट
(C) नेली सेन गुप्ता
(D) इंदिरा गाँधी
95.आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना में किसने महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई?
(A) बसवों सिंह
(B) सुबोध बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) अशोक मेहता
96.दूसरा गोलमेज़ सम्मेलन कब हुआ था?
(A) 17 नवम्बर, 1932
(B) 12 नवम्बर, 1930
(C) 7 सितम्बर, 1931
(D) 7 सितम्बर, 1932
97.स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान “केसरी” नामक समाचार पत्र किसने शुरू
किया था?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) मोहम्मद अली जिन्नाह
(D) लाला लाजपत राय
98.1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना किस स्थान पर की गयी थी?
(A) ढाका
(B) नय्प्यिदाव
(C) इस्लामाबाद
(D) मस्कट
99.1924-25 के वैकोम सत्याग्रह में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(A) टी.के. माधवन
(B) मुलूर एस. पद्मनाभ पनिक्कर
(C) बलराम वर्मा
(D) के. केलाप्पन
100.1867 में नबगोपाल मित्रा ने हिन्दू मेला की शुरुआत किस स्थान पर की थी?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी