UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for General Studies and Political Science: UPHESC Assistant Professor Exam 2021 Test Series for General studies: UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021- Uttar Pradesh Higher Education Services Commission has started accepting online application form for 2003 vacancies for Assistant Professor Posts on its official website @uphesconline.org from 27th February 2021. The notice includes the dates and events for UPHESC recruitment.
Syllabus – General Knowledge / General Studies – Click here – download
Syllabus – Optional – Political Science – Click here – download
Important Point: Those aspirants/students joined this programme will get the answer key / detailed solution on the same day of test in the evening (between 8 PM to 10 PM). ignore if you have already joined.
Political Science Test Series : Click here – Join
Test Series for General studies – Click here to join
Pick your Pen and Paper, attempt the questions exactly like UPHESC Exam (UPHESC Assistant Professor Exam is not computer based). If you want to know your ranking send us your OMR / Answer Sheet to : [email protected] or in the comment section. “Be honest with yourself”
Click here – download OMR Sheet
Q1. संविधान सभा के गठन के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसके द्वारा हुआ था?
(a) वी. एन. राव
(b) एम. एन. रॉय
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) बी. आर. अम्बेडकर
Q2. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ?
(a) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
(b) मुस्लिम लीग ने 1942 में
(c) स्वराज पार्टी ने 1934 में
(d) सर्वदलीय सम्मलेन ने 1946 में
Q3. ब्रिटिश सरकार द्वारा किसे 1942 में संविधान निर्माण हेतु भारत भेजा गया ?
(a) माउंटबेटन
(b) वोरेन हेस्टिंग्स
(c) साइमन
(d) सर स्टेफर्ड क्रिप्स
Q4. भारत में साम्यवाद के जनक कौन माने जाते है ?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) बी. आर. आम्बेडकर
(c) एम. एन. रॉय
(d) बी. एन. राव
Q5. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ?
(a) 9 दिसंबर 1946 को
(b) 12 दिसंबर 1946 को
(c) 13 दिसंबर 1946 को
(d) 11 दिसंबर 1946 को
Q6. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
1 उद्देश्य प्रस्ताव 13 दिसंबर 1946 को प्रस्तुत किया गया
2 उद्देश्य प्रस्ताव को मोतीलाल नेहरु ने प्रस्तुत किया
3 इस प्रस्ताव को 22 जनवरी 1947 को सर्वमान्य रूप से स्वीकार किया गया
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) इनमें से सभी
Q7. भारतीय संविधान के निर्माण के समय संवैधानिक सलाहकार (कानूनी सलाहकार) कौन थे ?
(a) डॉ बी. आर. आम्बेडकर
(b) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी. एन. राव
(d) ए. एम. मुंशी
Q8. संविधान के प्रथम अधिवेशन में सर्वमान्य रूप से अस्थायी अध्यक्ष के रूप में चुना गया ?
(a) डॉ राजेन्द्र प्रसाद को
(b) डॉ सचिदानंद सिन्हा
(c) बी. एन. राव
(d) इनमें से कोई नहीं
Q9. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कब चुना गया ?
(a) 9 दिसंबर 1946 को
(b) 12 दिसंबर 1946 को
(c) 13 दिसंबर 1946 को
(d) 11 दिसंबर 1946 को
Q10. भारतीय संविधान के निर्माण के समय संविधान का उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ?
(a) एच. सी. मुखर्जी
(b) बी. एन. राव
(c) डॉ सचिदानंद सिन्हा
(d) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
Q11. भारतीय संविधान की रचना में निम्न में से किसने सर्वाधिक गंभीर प्रभाव छोड़ा है ?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) भारत सरकार अधिनियम 1935
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(d) आयरलैंड का संविधान
Q12. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय/राज्य विधान मंडलों के प्रस्ताव
Q13. संविधान सभा का सचिव किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) बी. एन. राव को
(b) बी. आर. आम्बेडकर को
(c) एच.वी. आर. अय्यंगर को
(d) एच. सी. मुखर्जी को
Q14. संविधान सभा का मुख्य प्रारूपकार (चीफ ड्राफ्टमैन) किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) एच. सी. मुखर्जी
(b) एल. एन. मुखर्जी
(c) बी. आर. आम्बेडकर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q15. संविधान सभा द्वारा निम्न में से किसे प्रतिक (मुहर) के रूप में अपनाया गया ?
(a) कमल
(b) हाथी
(c) शेर
(d) पंजा
Q16. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया ?
(a) 12 जुलाई 1946
(b) 26 नवम्बर 1950
(c) 22 जुलाई 1947
(d) इनमें से कोई नहीं
Q17. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय गान को कब अपनाया ?
(a) 22 जुलाई 1947
(b) 24 जनवरी 1950
(c) 22 अगस्त 1949
(d) इनमें से कोई नहीं
Q18. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?
(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(c) 2 वर्ष 12 माह 18 दिन
(d) 2 वर्ष 8 माह 18 दिन
Q19. भारत की संविधान सभा ने राजकीय चिन्ह कब से अंगीकृत किया गया ?
(a) 15 अगस्त 1948
(b) 26 जनवरी 1948
(c) 2 अक्टूबर 1947
(d) 26 जनवरी 1950
Q20. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थी ?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 15
Q21. भारत का संविधान कब पूर्ण रूप से तैयार हुआ था ?
(a) 26 नवम्बर 1949
(b) 24 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 11 दिसंबर 1947
Q22. डॉ. बी. आर. आम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे ?
(a) 5
(b) 4
(c) 7
(d) 6
Q23. संविधान सभा द्वारा स्थापित मूल अधिकारों और अल्पसंख्यको हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) पंडित नेहरु
(b) सरदार पटेल
(c) बी. एन. राव
(d) आम्बेडकर
Q24. व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग किसने की ?
(a) मोतीलाल नेहरु ने
(b) जवाहरलाल नेहरु ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) सरदार पटेल ने
Q25. संविधान सभा के बहिष्कार में मुस्लिम लीग का क्या उद्देश्य था?
(a) वह किसी मुस्लिम नेता को संविधान सभा का अध्यक्ष नियुक्त करना चाहती थी
(b) वह संविधान सभा का गठन अपनी इच्छानुसार करना चाहती थी
(c) वह मुस्लिमों के लिए एक अलग संविधान का निर्माण करना चाहती थी
(d) कोई नहीं
Q26. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय लिया गया क्योंकि –
(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस समारोह के रूप में मनाया था
(b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारंभ किया गया
(c) यह एक शुभ दिन था
(d) कोई नहीं
Q27. भारतीय मूल संविधान में शामिल थे –
(a) 395 अनुच्छेद , 22 भाग एवं 8 अनुसूचियां
(b) 371 अनुच्छेद , 22 भाग एवं 11 अनुसूचियां
(c) 372 अनुच्छेद , 20 भाग एवं 7 अनुसूचियां
(d) 380 अनुच्छेद , 23 भाग एवं 8 अनुसूचियाँ
Q28. बी आर आम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था –
(a) पश्चिम बंगाल से
(b) बंबई प्रेसिडेंसी से
(c) तत्कालीन माध्य भारत से
(d) पंजाब से
Q29. संविधान निर्मात्री परिषद् की झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) डॉ. बी. आर. आम्बेडकर
Q30. भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) बी. आर. आम्बेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) इनमें से कोई नहीं
Q31. निम्न में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है ?
(a) मसविदा समिति – बी. आर. आम्बेडकर
(b) संघ शक्ति समिति – जवाहरलाल नेहरु
(c) संघीय संविधान समिति – जवाहरलाल नेहरु
(d) कार्यकारी समिति – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q32. निम्न में से कौन प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) ए. के. अय्यर
(c) मोहम्मद सादुल्लाह
(d) के. एम. मुंशी
Q33. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी –
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(b) डॉ. सचिदानंद सिन्हा द्वारा
(c) डॉ. बी. आर. आम्बेडकर द्वारा
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वारा
Q34. संविधान सभा का प्रथम प्रारूप किसने तैयार किया था ?
(a) बी. आर. आम्बेडकर ने
(b) वी. एन. राव ने
(c) के संथानम ने
(d) के एम. मुंशी ने
Q35. निम्न में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
(a) विलियम वुड
(b) पेथिक लोरेंस
(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) ए. बी. अलेक्जेंडर
Q36. निम्न में से कौन-सी विशेषता भारतीय संविधान की नहीं है ?
(a) नम्यता व अनम्यता का समन्वय
(b) संसदीय सर्वोच्चता व न्यायिक सर्वोच्चता में समन्वय
(c) मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य
(d) अलिखित व विस्तृत संविधान
Q37. भारत के संविधान के पिता के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को
(b) डॉ. बी. आर. आम्बेडकर को
(c) जवाहरलाल नेहरु को
(d) सचिदानंद सिन्हा को
Q38. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति के प्रारूप को अंतिम रूप प्रदान किया गया –
(a) प्रथम वाचन के बाद
(b) द्वितीय वाचन के बाद
(c) तृतीय वाचन के बाद
(d) चतुर्थ वाचन के बाद
Q39. संविधान सभा के कितने सदस्यों ने अंतिम रूप से संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
(a) 284
(b) 285
(c) 286
(d) 287
40. भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ?
(A) अशोक कुमार सेन
(B) हंस राज खन्ना
(C) भीमराओ रामजी आंबेदकर
(D) अन्य
41. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 18
42. शीतयुद्ध कब शुरू हुआ था?
(A) 1991
(B) 1949
(C) 1945
(D) 1939
43. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
(A) 24 अक्टूबर, 1945 में
(B) 30 अक्टूबर, 1945 में
(C) 24 अक्टूबर, 1949 में
(D) 16 अक्टूबर , 1939 में
44. नेशनल काँफ्रेन्स पार्टी किस राज्य में सक्रिय है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मिजोरम
45. रूस में समाजवादी राज्य की स्थापना किसने की?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) पुतिन
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
46. पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) जेनेवा
(B) वियना
(C) मोट्रियल
(D) क्योटो
47. पूर्व के नये आर्थिक बाघों की कोटि में किस देश को रखा जा सकता?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) मलेशिया
(D) चीन
48. किस भाषा के आधार पर 1953 में आन्ध्र प्रदेश का गठन हुआ था?
(A) तेलुगु
(B) मलयालम
(C) कन्नड़
(D) तमिल
49. वर्तमान में कौन आसियान का सदस्य राष्ट्र नहीं है?
(A) फिलीपीन्स
(B) अल्जीरिया
(C) इंडोनेशिया
(D) मलेशिया
50. पूर्वोत्तर भारत के ‘ सात बहनों ‘ में कौन – सा राज्य शामिल नहीं है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) मेघालय
51. 1971 के आम चुनाव में इन्दिरा गाँधी ने कौन – सा नारा दिया?
(A) दहेज हटाओ
(B) गरीबी हटाओ
(C) भ्रष्टाचार हटाओ
(D) बेरोजगारी हटाओ
52. देश क्यूबा मिसाइल संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ था ?
(A) 1962
(B) 1971
(C) 1950
(D) 1964
53. 1917 में रूस में समाजवादी गणराज्य की स्थापना किसने की थी?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) लेनिन
(C) खश्चेव
(D) स्टालिन
54. कुर्वत पर किस राज्य ने कब्जा कर लिया था?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान
55. खुले द्वार की नीति को किसने अपनाया ?
(A) चीन ने
(B) जापान ने
(C) यूरोपीय संघ ने
(D) अमेरिका ने
56. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली
(B) ढाका
(C) काठमाण्डू
(D) थिम्फू
57. वैश्विक तापवृद्धि किस सुरक्षा का मामला है ?
(A) सामूहिक सुरक्षा
(B) वैश्विक सुरक्षा
(C) मानद सुरक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
58. किस भाषा के आधार पर 1953 में आन्ध्र प्रदेश राज्य का गठन किया गया था ?
(A) मलयालम
(B) तेलुगु
(C) तमिल
(D) कन्नड़
59. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(A) के.एन. राज
(B) जे.सी. कुमारप्या
(C) पी.सी. महलानोविस
(D) अमर्त्य सेन
60. मैकमोहन रेखा कहाँ है?
(A) जम्मू तथा कश्मीर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) नागालैण्ड
61. निम्नलिखित में से कौन राज्य उत्तर – पूर्वी भारत को ‘ सात बहनों ‘ में शामिल
नहीं है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) उत्तराखण्ड
62. 1962 में भारत का किस पड़ोसी देश के साथ युद्ध हुआ था?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
63. 1952 से 1967 तक भारत में किस राजनीतिक दल का प्रभुत्व रहा था?
(A) बी.जे.पी.
(B) जनता दल
(C) काँग्रेस
(D) शिव सेना
64. निम्न में से कौन सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(A) चीन
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) इटली
65. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के उपरांत कौन – सा देश महाशक्ति के रूप में उभरा?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) अमेरिका
(D) चीन
66. द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका ने जापान के किस शहर पर परमाणु बम गिराया था?
(A) नागासाकी
(B) इतोशिमा
(C) मिनामिसोमा
(D) हाशिमा